गायत्री प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ पर बैठक आयोजित

भिण्ड, 06 अक्टूबर। गायत्री प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ प्रांगण में जिला समन्वयक सतेन्द्र सिंह राजावत बॉस की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार के 100 वर्ष पूर्ण होने, माताजी की जन्म शताब्दी एवं अखण्ड दीपक की जन्म शताब्दी को भव्यता प्रदान करने हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही भिण्ड नगर को 151 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तिथि मिलने से पूर्व कार्यकर्ताओं को वार्डबार प्रचार-प्रसार करने एवं 151 गांवों में प्रचार प्रसार करने की रूपरेखा तैयार की गई।
सभी भाई बहनों को नगर मण्डल 39 वार्डों में नगर ग्रामों में घर-घर जाकर भाई बहनों से मिलकर पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व एक कुण्डीय यज्ञ एवं दीपयज्ञ के माध्यम से गुरू सत्ता को राष्ट्रीय हिन्दू सनातन धर्म युगऋषि व सप्तऋषि की परम्परा जन-जन तक पहुंचने व पर्यावरण के शुद्ध करने हेतु कार्यभार दिया गया।
जिला, नगर, मण्डल गांवों के सभी भाई बहनों से निवेदन है कि बढ़-चढ़कर सहयोग करें। बैठक में मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी गायत्री प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ बच्चू सिंह नरवरिया, सह जिला समन्वयक भानुप्रताप सिंह भदौरिया, सह प्रबंधक ट्रस्टी गायत्री प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ देवेन्द्र सिंह राजावत, तहसील समन्वयक सुरेन्द्र सिंह चौहान, रामप्रकाश गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, उदय सिंह कुशवाह, रामकिशन शर्मा, चन्द्रकांता भदौरिया, उमा राजावत, प्रतिभा सिकरवार, रिंकी राजावत, सपना दुबे, सत्यम सोनी, सुरेन्द्र शर्मा, विनोद तिवारी, प्रमोद सिंह भदौरिया, राजेन्द्र सिंह नरवरिया, सत्यराम सिंह राजावत, रूपसिंह भदौरिया आदि भाई-बहन उपस्थित रहे।