शालेय कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में सागर ने भोपाल को एक अंक से हराया

– बालक वर्ग में ग्वालियर संभाग ने नर्मदापुरम संभाग को दो अंक से दी शिकस्त

भिण्ड, 09 अक्टूबर। 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के मैदान में किया जा रहा है। जिसमें आज कड़े मुकाबले देखने को मिले। कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन 22 मैच खेले गए।
जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार शर्मा एवं भंवर सिंह नरवरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 वर्षीय बालक और बालिका वर्ग में 11-11 मैच खेले गए। प्रारंभिक मैच में जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल द्वारा बाहर से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य पीएस चौहान भी उपस्थित थे।
गुरुवार को खेले गए खेल जिसमें बालिका वर्ग में सागर ने कड़े मुकाबले में भोपाल को एक अंक से हराया। जबलपुर ने जनजातीय कार्य विभाग को चार अंक से भोपाल ने जनजातियों कार्य विभाग को 9 अंक, नर्मदा पुरम ने इंदौर को 9 अंक, रीवा ने सागर को 14 अंक, उज्जैन ने ग्वालियर को 32 अंक से शिकस्त दी। जबलपुर और रीवा के बीच खेले गए मैच में जबलपुर 6 अंक से विजयी रहा। जबलपुर भोपाल के बीच खेले गए मैच में जबलपुर 31 अंक से विजयी रहा। सागर और जनजातीय कार्य विभाग के बीच खेले गए मैच में सागर 11 अंक से विजयी रहा। ग्वालियर और नर्मदा पुरम के बीच खेले गए मैच में ग्वालियर 9 अंक से विजयी रहा। इंदौर और उज्जैन के बीच खेले गए मैच में इंदौर 6 अंक से विजयी रहा।
दूसरी ओर बालक वर्ग में खेले गए मैच में भोपाल सागर से 36 अंक से विजयी रहा। रीवा ने जबलपुर को 6 अंक से हराया। उज्जैन ने भोपाल को तीन अंक से जबलपुर ने सागर को 14 अंक से, इंदौर ने नर्मदा पुरम को 24 अंक से जनजातीय कार्य विभाग ने ग्वालियर को 12 अंक से शिकस्त दी। भोजन अवकाश के बाद खेले गए मैच में उज्जैन ने रीवा को सात अंक से जबलपुर ने भोपाल को 9 अंक से इंदौर ने जनजातीय कार्य विभाग को 14 अंक से ग्वालियर ने नर्मदा पुरम संभाग को कड़े मुकाबले में दो अंक से हराया। रीवा ने सागर को 28 अंक से हराया। उक्त सभी मैच लोक शिक्षण संचनालय भोपाल की ओर से तेजाराम जाट, योगेश बिश्नोई, राजेश गौड, मोहन गिरजे जी शील ध्वज की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें निर्णायक की भूमिका में अवध नारायण खेमरिया, मनोज सिंह भदौरिया, शिवमोहन सिंह चौहान, रवि गौड़, अनिल श्रीवास, संजीव सिंह भदौरिया, प्रियंका भदौरिया, रंजीत गुर्जर, प्रशांत शर्मा की सराहनीय सहयोग देखने को मिला।