पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुऐ जेल से छुट्टी के बाद भगौड़ा, हत्या के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए गये एक अति वांछित पैरोल जम्पर अपराधी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अतिवांछित अपराधी पिछले कई दिनों से पैरोल पर जेल से बाहर आकर फरार चल रहा था। सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना प्रबंधक बेरी उपनिरीक्षक सत्यवान की टीम ने थाना बेरी के एरिया से आरोपित को काबू किया है। जिसे पुन: अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव गोच्छी जिला झज्जर निवासी सतबीर उर्फ ढिल,ू जो कि हत्या के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया अपराधी है, को उम्र कैद की सजा हुई थी। वह इन दिनों में यमुनानगर जेल से पैरोल की छुट्टी लेकर बाहर आया था। छुट्टी पूरी होने के बाद वह वापस जेल में न जाकर फरार हो गया था। फिलहाल वह थाना बेरी के एरिया में मौजूद है। जिसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। सूचना के आधार पर काबू किए गए एक व्यक्ति की जब मौका पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से दो 315 बोर व एक 32 बोर सहित तीन देसी पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद हुए। जिसकी पहचान सतबीर उर्फ ढिलू पुत्र हरदेव निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर के तौर पर की गई।