बद्रीप्रसाद की बगिया में अल्प पेंशनरों की बैठक आयोजित
भिण्ड, 09 दिसम्बर। ईपीएस-95 पेंशनर्स ने न्यूनतम पेंशन वृद्धि के लिए अब आक्रामक आंदोलन की तैयारी कर ली है। 19 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आने वाले पेंशनर्स इकट्ठा होकर भविष्य के आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे। जिसमें भिण्ड जिले से सैकड़ों की संख्या में अल्प पेंशनधारी भाग लेंगे।
गुरुवार को बद्रीप्रसाद की बगिया में आयोजित बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष बीके बोहरे ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, श्रममंत्री से मुलाकात कर पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराया है। लेकिन अब तक कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आए हैं। जिस कारण देशभर के 67 लाख अल्प पेशनधारकों में भारी रोष व्याप्त है। गौरतलब है कि न्यूनतम पेंशन रुपए 7500+ मंहगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को पूरी किए जाने को लेकर अल्प पेंशनर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। उक्त बैठक में राजेश तोमर, रामसिया डंडोतिया, राधेश्याम शर्मा, बीडी दांतरे, तुलसीराम, सुभाष भदौरिया, महेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न पांडे, रामप्रकाश शर्मा सहित तमाम पेंशनर्स मौजूद रहे।