भारत का भविष्य इन्ही बच्चों पर निर्भर रहेगा : विहर्ष सागर

आर्यन स्कूल ऑफ संस्कार ग्वालियर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

ग्वालियर, 08 दिसम्बर। छोटे-छोटे बच्चे देश की धरोहर हैं, कल के भारत का भविष्य इन्ही बच्चों पर निर्भर रहेगा, इसलिए इन्हें अच्छी शिक्षा देकर देश को आगे बढ़ाना होगा। यह विचार वात्सल्य सरोवर राष्ट्रसंत मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज ने बुधवार को बाल भवन आडिटोरियम में आयोजित विहर्ष ग्वालियर बालरत्न आर्यन स्कूल ऑफ संस्कार की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह में व्यक्त किए।


मुनि श्री विहर्ष सागर ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों से ही कल का नया भारत बनेगा। इसलिए इन बच्चों को अच्छी शिक्षा संस्कार देना बहुत आवश्यक है ताकि यही बच्चे स्वामी विवेकानन्द, डॉ. अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी, नेहरू आदि के सपनों को साकार कर सके। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

मुनिश्री के चरणों में अतिथिओं ने भेंट किया श्रीफल

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि मुनि श्री विहर्ष सागर महाराज ससंघ के चरणों में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त नगर निगम किशोर कन्याल, स्वदेश संपादक अतुल तारे, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार केशव पांडे, अजीत वरैया, वदन भूपेन्द्र प्रेमी, एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वागत उद्बोधन आर्यन स्कूल के अध्यक्ष अनिल जैन एवं आभार दीपिका जैन ने व्यक्त किया।

विहर्ष ग्वालियर 200 बालरत्न प्रतिभागियों का किया सम्मान

कार्यक्रम अतिथियों ने खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक, समाजसेवी एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 200 विद्यार्थियों स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।