कोंहार रोड पर बाईकों की आमने सामने भिड़न्त, दो युवक घायल

भिण्ड, 08 दिसम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत मौ रोड पर ग्राम कोहार के पास दो बाइक की भिड़न्त हो गई है। जिसमें दो युवकों के गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना के बाद कोहार के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने एक घण्टे तक 108 एम्बुलेंस और डायल 100 पुलिस को फोन लगाता रहा परंतु कोई भी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद एक युवक उन दोनों युवकों को टमटम में लेकर मेहगांव अस्पताल पहुंचा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय भिण्ड रेफर किया गया।


जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त वाहन चालक मनीष शर्मा पुत्र शिवराम शर्मा निवासी अटेर रोड भिण्ड एवं दूसरा वाहन चालक सूरज पुत्र श्यामलाल जाटव निवासी लक्ष्मीनारायण का पुरा गोरमी घायल हुए हैं। जिन्हें मेहगांव स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद में भिण्ड जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।