नवीन कानून एवं दैनिक कार्यों में आने वाली चुनौतियों को लेकर पुलिस प्रशिक्षण का शुभारंभ

रायसेन, 08 दिसम्बर। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नवीन कानून एवं दैनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं को लेकर पुलिस विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को वर्ष में 100 घण्टे का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसी तारतम्य में बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन श्रीमती दीपिका सूरी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा की उपस्थिति में कंट्रोल रूम रायसेन में पुलिस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
श्रीमती सूरी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि पुलिस के समक्ष नित नए चैलेंज आते हैं। उनसे निपटने के लिए हमें भी आधुनिक तकनीकि एवं अनुसंधान से वैज्ञानिक पद्धतियों का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। प्रशिक्षण में 18 उप निरीक्षकों को जिला अभियोजन अधिकारी अनिल मिश्रा द्वारा नवीन कानून एवं दैनिक कार्यों में आने वाली समस्याओं के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त प्रशिक्षण माह के प्रत्येक बुधवार को जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें निरीक्षक से उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार अनुभाग मुख्यालय पर माह के प्रत्येक गुरूवार को सउनि से आरक्षक स्तर के अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।