भिण्ड, 07 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की योजनानुसार तीन ग्वालियर विभाग दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार से शुरू हो गई है। कार्यशाला की संचालन टोली का दिशा दर्शन करते हुए विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें अपने आचरण से आचार्य परिवार को शिक्षा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विस्तार से समझने/ पढऩे की आवश्यकता है, क्योंकि आगामी सत्र में हमें उसका 100 प्रतिशत क्रियान्वयन करना है।
इस विभागीय वर्ग में ग्वालियर, भिण्ड, दतिया और मुरैना जिले की प्रतिभागिता रहेगी। इस वर्ग में भोपाल से प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश जांगलवा, प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख नारायण चौहान, प्रांतीय सह सचिव श्रीमती रेखा भदौरिया दीदी, विभाग समन्वयक अवधेश त्यागी, प्राचार्य श्रीमती कल्पना सिकरवार, प्राचार्य राममोहन श्रीवास्तव आदि विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष स्वाधीनता का अमृत महोत्सव (भारत के 75 वर्ष) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत वर्ष भर विविध आयोजन किए जाएंगे।