भिण्ड, 07 दिसम्बर। मप्र की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा किसानों की बाजरा एवं ज्वार की एमएसपी पर खरीद का ऐलान 22 नवंबर से किया गया था, लेकिन गोरमी सर्किल में जहां पर तीन खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। लेकिन अभी तक इन खरीद केन्द्रों पर किसानों की बाजरा एवं ज्वार की ना तो खरीदी प्रारंभ की गई है और ना ही किसानों के पास कोई मैसेज आया है। इस वजह से परेशान किसान जिला सहकारी बैंक गोरमी शाखा पर एवं खरीद केन्द्र पर चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन खरीद केन्द्रों पर अभी तक ना तो बाहर दाना आया है और ना ही कोई व्यवस्था किसानों के लिए की गई है। इससे किसान बाजार में कम दाम पर ही अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं, क्योंकि किसानों को खाद एवं गेहूं का बीज भी खरीदना था एवं घर परिवार में शादियों का भी माहौल चल रहा है। इस वजह से किसानों को पैसे की भी बेहद जरूरत है, लेकिन सरकारी अमला सरकार की महत्वाकांक्षी एमएसपी योजना को पलीता लगा रहा है, इससे किसानों में बेहद नाराजगी हैं। स्थानीय किसान सत्यनारायण सिंह गुर्जर, श्याम थोकदार, पुत्तूसिंह यादव, रामजीलाल थापक, परसराम पुरोहित, संजीव सिंह भदौरिया, आशाराम जाटव, राहुल कटारे आदि का कहना है कि बाजरा एवं ज्वार की खरीद का हम लोगों के पास अभी तक न तो कोई मैसज आया है और न ही कोई खरीदी केन्द्र बना है।
इनका कहना है।
बाजरा एवं ज्वार की खरीद अतिशीघ्र प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए शासन से बजट भी आना है, जिनको खरीद केन्द्र की जवाबदारी मिली है उनको भी मैंने आदेशित कर दिया है।
श्रीकृष्ण कोरकू, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, गोरमी