डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में सोनी में विशाल नेत्र परीक्षण शिविर 10 को

भिण्ड, 07 दिसम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में अनवरत रूप से चलाए जा रहे विभिन्न समाजसेवी कार्यों के तत्वावधान में 10 दिसंबर शुक्रवार को ग्राम सोनी में डॉ. महिपाल सिंह चौहान के क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर रतन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के सुपुत्र इंजीनियर विजय प्रकाश शर्मा ने बताया कि शिविर ग्राम सोनी तथा आस-पास के ग्रामीण अंचल के निवासियों हेतु पूर्णत: नि:शुल्क है, इसमें नेत्र परीक्षण के साथ-साथ मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन और मरीजों को लाने-ले जाने की भी व्यवस्था है। ऑपरेशन के इच्छुक मरीज अपने साथ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि आवश्यक रूप से लाएं और इस शिविर का लाभ उठाएं।