अवैध निर्माण रोकने में नगर पालिका नाकाम

अवैध रूप से बनाए जा रहे सैकड़ों निजी आवास

भिण्ड, 07 दिसम्बर। शहर में भीमनगर चौराहे से ग्राम रेंवजा पुरा तक सैकड़ों निजी आवास बिना परमीशन के अवैध रूप से निर्मित कराए जाने का सिलसिला जारी है। शिकायत करने के बाद भी आज तक नगर पालिका इन अवैध निर्माणों को रोकने में नाकाम साबित हुई है।
इस संबंध में भीमनगर भिण्ड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सिंह ने कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिका भिण्ड को शिकायती आवेदन देकर कहा है कि भिण्ड नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत भीमनगर अवंतीबाई चौराहा से लेकर ग्राम रेंवजापुरा तक करीब दो किमी तक बिना परमीशन, डायवर्सन, नगर पालिका पंजीयन एवं बगैर नामांतरण के अवैध रूप से सैकड़ों नवीन मकान निर्मित कराए जाने का सिलसिला अनवरत जारी है। कई इस रोड पर कई नवीन अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कलेक्टर को दिए आवेदन में कहा है कि नगर पालिका सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा एवं निर्माण शाखा प्रभारी राजेन्द्र सिंह चौहान के भ्रष्टाचार रवैया के कारण शिकायत किए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। निर्माण कार्य जस के तस जारी हैं। निकाय के इन जिम्मेदारों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर मौके की स्थिति से अवगत नहीं कराया जाता है और लेन-देन कर कार्रवाई को ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है। वरिष्ठ अधिकारियों से नोटिस का बहाना देकर शिकायत को दबा दिया जाता है। निकाय के इन जिम्मेदारों की सांठ-गांठ के कारण नगरीय प्रशासन विभाग को करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है। यही आलम जिले के सभी निकाय क्षेत्रों में है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर सह नगर पालिका प्रशासक से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है।