भिण्ड, 06 दिसम्बर। दबोह थाना क्षेत्रांर्तगत बीसनपुरा गांव निवासी पन्नालाल बघेल उम्र 65 वर्ष सुबह अपने गांव से ज्ञानपुरा के लिए पैदल भेस खरीदने के लिए निकले थे। वह दबोह से ज्ञानपुरा जा रहे थे, तभी कोंच रोड दबोह में एक मोटर साइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पन्नालाल बघेल को बैठने के लिए कहा, अज्ञात बदमाशों के कहने पर पन्नालाल उनकी मोटर साइकिल पर बैठ गए। मोटर साइकिल पर बैठे दोनों सवारों ने पन्नालाल को अपने बीच मे बिठा लिया और एक किमी की दूरी पर अचानक गाड़ी रोक कर बोले मुझे अभी बाजार जाना है। मैं अपना कुछ समान भूल आया हूं, जैसी ही बदमाश बापस दबोह के लिए निकले तभी पन्नालाल बघेल ने अपनी जेब देखी तो उनके होश उड़ गए। बदमाशों ने उनकी जेब काट कर आधार कार्ड सहित 40 हजार रुपए पार कर लिए थे। पन्नालाल ने दबोह थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर दबोह पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यहां बता दे कि दबोह में बहुत दिनों से एक मोटर साइकिल सवारों का गिरोह सक्रिय है, जो बुजर्गों को अपनी मोटर साइकिल पर लिप्ट देता है और जेब से काट कर रास्ते में ही उतार जाता है। पूर्व में भी दो-तीन लोगों के साथ भी ऐसी घटना घट चुकी हैं। पर यह जेब कतरे पुलिस के हाथ नहीं लगे।
इनका कहना है-
फरियादी पन्नालाल बघेल की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। शीघ्र ही अज्ञात बदमाशो को गिरफ़्तार किया जाएगा।
प्रमोद साहू, थाना प्रभारी दबोह