बेकरी की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

भिण्ड, 06 दिसम्बर। गोरमी नगर के थाना रोड पर टेकरी मन्दिर के सामने स्थित सोनू यादव की बेकरी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
दुकान मालिक सोनू यादव ने बताया कि वह रात को दुकान बंद करके घर चला गया था, रात की 11 बजे के लगभग की दुकान में आग लग गई , इसकी सूचना मुझे दुकान के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मोबाइल से दी। आग लगने से दुकान में रखा फ्रीज एवं अन्य सामान जलकर खाक हो गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, दुकान में आग लगने की खबर जैसे ही नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे एवं हल्का पटवारी वीरेन्द्र करैया को मिली, उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुकान का जायजा लिया एवं शासन से जो भी मदद होगी, दिलवाने की कोशिश की जाएगी।