भिण्ड, 06 दिसम्बर। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की अनोखी विदाई मैंने अपने कार्यकाल में नहीं देखी, जिले के समस्त समाजसेवियों, पत्रकारों और समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा जिस तरीके से विदाई समारोह आयोजित कर डोली में बैठाकर विदा किया, ऐसी विदाई होनी भी चाहिए। गोहद एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी ने पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह के कार्यकाल में अपराधों पर जिस प्रकार से अंकुश लगा, अपराधियों में जो खौफ देखने को मिला वह वाकई सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई, हुई तो उसको तत्काल ट्रेसिंग भी किया गया। उन्होंने कई आपराधिक मामलों के खुलासे किए, जैसे अमेजॉन कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर कर नशीले पदार्थ की डिलीवरी पर छापा मारकर कंपनी के सप्लाई चेन तोड़ी। कारोबार में लिप्त अपराधियों को भी दबोचा। कई बड़े-बड़े मामलों के खुलासे किए। आगे उन्होंने पुष्प गुलदस्ता भेंट कर एसपी को नम आंखों से विदाई भी दी। इस अवसर पर मालनपुर थाना स्थित टीआई विनोद कुशवाह मौजूद रहे।