सालभर के मुकाबले मई माह में अधिक फैला कोरोना

एक साल में मिले कोरोना संक्रमितों आंकड़ा छूआ एक माह में जागरण संवाददाता,झज्जर : कोरोना संक्रमण के लिहाज से मई माह जिले के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। इसे यह भी कह सकते हैं कि यह माह जिले के लिए खराब रहा। क्योंकि मई में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। दूसरी लहर ने शहर हो या फिर गांव हर क्षेत्र को अपनी चपेट में लिया। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो चिता का विषय रहा। हालांकि जून माह की शुरूआत से ही कोरोना संक्रमण को लेकर जिले की स्थिति में काफी सुधार आया है। जो राहत की बात है। लोग अभी भी सावधानी बरतें और कोरोना संक्रमण से बचे रहें। वहीं मरने वालों की संख्या भी बीते एक साल के मुकाबले सबसे अधिक रही है। जिले की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहला कोरोना संक्रमित 26 अप्रैल 2020 को मिला था।

इसके बाद कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। अप्रैल 2020 से मई 2021 तक कुल 14 माह की बात करें तो इस दौरान कुल 18483 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मई 2021 में कुल 8686 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं सबसे कम की बात करें तो इस लिहाज से फरवरी 2021 सबसे अच्छा रहा है। फरवरी 2021 में सबसे कम 11 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की बात करें तो जिले में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मृत्यु 13 जून 2020 को हुई थी। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों को आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

13 जून 2020 से 4 जून 2021 तक कुल 282 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं मई 2021 तक 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। इनमें से सबसे अधिक मौतें भी मई माह में हुई या फिर यह भी कह सकते हैं कि आधी से अधिक (58.36 फीसद) मौतें मई माह में हुई है। जून 2020 से अप्रैल 2021 तक कुल 112 मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई, वहीं अकेले मई 2021 में 157 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। फिलहाल जिले में 18 हजार 608 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं 18 हजार 68 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं। फिलहाल 258 लोगों का उपचार चल रहा है और 282 लोगों की मौत हो चुकी है।

महीना वाइज कोरोना की स्थिति महीना कोरोना संक्रमित मिले मौत अप्रैल 2020 25 —– मई 2020 79 —– जून 2020 217 4 जुलाई 2020 527 7 अगस्त 2020 426 8 सितंबर 2020 1292 14 अक्टूबर 2020 1137 17 नवंबर 2020 1678 33 दिसंबर 2020 483 12 जनवरी 2021 64 7 फरवरी 2021 11 —– मार्च 2021 171 —– अप्रैल 2021 3747 10 मई 2021 8686 157 4 जून 2021 तक 125 13