भिण्ड, 04 दिसम्बर। पिछले दिनों भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस द्वारा शहर को गंदगी के अभिशाप से मुक्त कराने की पहल को लेकर स्वयं फावड़ा लेकर शहर में शुरू किए गए सफाई अभियान से प्रेरणा लेकर वाटर वक्र्स इलाके के युवाओं द्वारा मोहल्ले की मुख्य सड़क पर नर्सरी गेट के पास पसरी मिट्टी एवं गंदगी को दूर करने का सफाई अभियान चलाया गया।
स्थानीय नागरिक एवं समाजवादी नेता बीके बौहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को शुरू किए गए इस सफाई अभियान में युवा वॉलेंटियर्स के रूप में आकाश बौहरे, रमाकांत पुरोहित, शिवम शर्मा, अमन भदौरिया, गौरव शुक्ला, राहुल शर्मा, नमो मिश्रा, सूर्यप्रकाश बोहरे आदि युवाओं ने भाग लिया। गौरतलब है कि वाटर वक्र्स इलाके की मुख्य सड़क पर टाटा कंपनी द्वारा सड़क खोदकर पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने के बाद मिट्टी को वहीं पर छोड़ दिया गया था। जिस कारण भारी गंदगी जमा हो जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।