मेहगांव की पत्रकारिता में जुड़ा एक नया अध्याय

भिण्ड, 04 दिसम्बर। मेहगांव में पत्रकारिता के आधार स्तंभ, वरिष्ठ पत्रकार महेश मिश्रा को नवभारत समाचार पत्र समूह का भिण्ड जिले का ब्यूरो चीफ बनाया गया। श्री मिश्रा के इस मनोनयन पर सभी पत्रकार साथियों ने मेहगांव विश्राम गृह पर महेश मिश्रा का स्वागत कर बधाई दी।
उनके इस नई जिम्मेदारी से मेहगांव का पत्रकारिता जगत में गौरव व सम्मान बड़ा है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार महेश चौधरी ने बताया कि महेश मिश्रा की निर्भीक पत्रकारिता के तीन दशकों के इस सफर में न जाने कितने उतार चढ़ाव, कितने नवयुवकों को इस लोकतंत्र के तृतीय स्तंभ की भूमिका में उन्होंने राष्ट्र को समर्पित किया है। इस दौरान पत्रकार हरिओम शर्मा, भगवती थापक, पुरुषोत्तम राजौरिया, मनोज शर्मा, गणेश पाराशर, सत्यनारायण सोनी, दिनेश शर्मा, गिर्राज कटारे, जयदीप जादौन, अस्वनी त्यागी, जितेन्द्र दण्डोतिया, दिवाकर शर्मा आदि पत्रकार एवं विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह रिंकू भदौरिया उपस्थित रहे।