भिण्ड, 02 दिसम्बर। मेहगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग ग्वालियर रोड पर चार पहिया वाहन में जा रहे एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी कार को तीन किमी दूर पर छोड़ दिया। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मेहगांव टीआई डीबीएस तोमर ने बताया कि संतोष पुत्र सुमेर चन्द्र जैन उम्र 42 साल निवासी गांधी रोड मेहगांव 29-30 नवंबर की दरम्यानी रात अपनी चार पहिया अल्टो कार से ग्वालियर की ओर से लौट रहा था। जब वह मेहगांव के निकट ग्वालियर रोड पर लज्जाराम नारौलिया के मकान के पास पहुंचा तो किन्हीं अज्ञात लोगों ने उसे घेरकर उसकी हत्या कर उसे वहीं छोड़कर साक्ष्य छुपाने की कोशिश में उसकी अल्टो कार को घटना स्थल से करीब तीन किमी दूर भिण्ड रोड पर स्थित गल्ला मण्डी के निकट छोड़कर भाग गए। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।