शादी के कार्ड बांटने गए युवक की गला घोंटकर हत्या

भिण्ड, 02 दिसम्बर। जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र में सिकाहटा रोड पर शादी के कार्ड बांटने गए युवक का चार दिन बाद शव मिला। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या साफी से गला घोंटकर की गई थी।
जानकारी के मुताबिक सुधामा पुत्र स्व. शंकर कुशवाह उम्र 75 साल निवासी बिलाव ने ऊमरी थाना पुलिस को बताया कि उसका लड़का 27 नवंबर को शादी के कार्ड बांटने के लिए गया था। बुधवार की शाम उसे सूचना मिली कि उसके लड़के का शव सिकाहटा रोड पर कछार वाले सैर के बगल से ग्राम बिलाव में पड़ा हुआ है। सूचना उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक तौर पर बताया कि उसकी हत्या किसी व्यक्ति ने साफी से गला घोंटकर की है। ऊमरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।