आरोपियों ने डंपर से फरियादी की कार भी की क्षतिग्रस्त
भिण्ड, 02 दिसम्बर। मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हरीराम की कुईया के पास कुछ बदमाशों ने फरियादी की कार रोक कर उसके साथ मारपीट कर डंपर से टक्कर मार कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपार्ट पर एक नामजद तथा आठ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 323, 427, 147 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अखिल पुत्र नरेन्द्र सिंह परिहार ठाकुर उम्र 28 साल निवासी सैनिक कॉलोनी ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में वह अपनी आई 10 कार क्र. एम.पी.07 सी.जी.3918 में सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी रंजिश के चलते आरोपी गजराज सिंह जाटव निवासी भिण्ड व आठ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हरीराम की कुईया के पास उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे। जब फरियादी ने विरोध किया तो आरोपियों ने डंपर से उसकी कार में टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त होकर लगभग 50 हजार रुपए का नुक्सान हुआ है।