भिण्ड, 29 नवम्बर। फूफ कस्बा क्षेत्र से 10वीं के छात्र का अपहरण किए जाने के बाद वह बेहोशी की हालत में राजेपुरा उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। लेकिन अभी तक अपहणकर्ताओं का सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के मुताबिक फूफ नगर के वार्ड क्र.14 भदाकुर रोड निवासी अनुराग सिंह भदौरिया उर्फ चिंक्की पुत्र होमसिंह भदौरिया जो फूफ के चौधरी विद्या निकेतन स्कूल की कक्षा दसवीं का छात्र है। सुबह आठ से नौ के बीच स्कूल जाते समय रास्ते से किसी अज्ञात द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के राजेपुर पुलिस द्वारा मिली। जहां लड़का बेहोशी की हालत में सड़क पर लावारिस पड़ा मिला, जो अभी सही सलामत है राजेपुर पुलिस ने लड़के के परिवार को सूचना दी। अभी तक अपहरण करने वालों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।