रासेयो ने चलाया स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 29 नवम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो द्वारा सरस्वती मन्दिर के पास स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा उपस्थित रहे। रासेयो के सभी स्वयं सेवकों ने प्लास्टिक पॉलिथीन इकट्ठा कर अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही सभी स्वयं सेवकों को वरिष्ठ स्वयं सेवक सौरभ खण्डेलवाल ने शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम अंशुल हरिओध के सानिध्य में संपन्न कराया गया। जिसमें स्वयं सेविका वर्षा चौधरी, नेहा शर्मा, शिवम गजरोलिया, रानू चौधरी, आराधना भदौरिया, मोहिनी, रोहित, कामिनी, अरवेश के साथ अन्य स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।