दलित युवक से मारपीट मामला: सवर्ण समाज ने एएसपी को दिया ज्ञापन

– कहा-साजिश कर निर्दोषों को फंसाया गया, मामले की निष्पक्ष जांच हो

भिण्ड, 22 अक्टूबर। जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र में दलित युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने और शराब पिलाने के आरोपों के बाद सवर्ण समाज खुलकर सामने आ गया है। बुधवार को ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज और करणी सेना के प्रतिनिधियों ने मिलकर एडिशनल एसपी संजीव पाठक को ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों का कहना है कि यह पूरा मामला एक सोचा-समझा षड्यंत्र है, जिसमें निर्दोष लोगों को फंसाया गया है।
ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि दलित नेताओं और भीम आर्मी से जुड़े लोगों द्वारा यह मामला फर्जी तरीके से खड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि सुरपुरा निवासी आरोपी और पीड़ित के बीच पहले से ही घरेलू विवाद चल रहा था और दोनों परिवारों के आपसी संबंध पुराने हैं। सवर्ण समाज ने कहा कि अब इस विवाद को जातीय रंग देकर सवर्ण समाज को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बिना निष्पक्ष जांच के ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, जिससे कई निर्दोष लोग परेशानी में हैं। उन्होंने बताया कि भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कुछ लोगों ने सुरपुरा थाने में दो घंटे तक हंगामा किया और सवर्ण समाज को अपमानित करने वाले नारे लगाए। इसका वीडियो साक्ष्य भी पुलिस को सौंपा गया है।
झूठे केस दर्ज कराना धंधा बनाया : देवेश
परशुराम सेवा समिति के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने कह कि कुछ संगठनों ने झूठे एससी-एसटी केस दर्ज करवाना धंधा बना लिया है। उन्होंने मांग की कि झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वालों के खिलाफ भी एफआईआर होनी चाहिए।
करणी सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
वहीं करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष संतोष सिंह भदौरिया ने कहा कि सवर्ण समाज पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि एफआईआर झूठी पाई जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समाज की बात नहीं सुनी तो करणी सेना और सवर्ण समाज आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा, अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा सतीश जोशी, करणी सेना प्रदेशध्यक्ष संतोष भदौरिया, मोहित शर्मा अधिवक्ता हाईकोर्ट ग्वालियर, रोकी तोमर, रोमी चौहान, संदीप पाराशर, मुकेश शर्मा, अजीत शर्मा, राजमणि शर्मा, मानसिंह बघेल, रिशेन्द्र राजावत, संभू राजावत, नक्से फौजी, राहुल थापक, गोलू शुक्ला, सतीश शर्मा, शिवम पचौरी, गौरव दीक्षित, कुलदीप भदौरिया, कुलदीप तिवारी, सुबोध तिवारी आदि उपास्थित रहे।