– वैध पहचान पत्र के साथ सुबह आठ बजे से एक बजे तक कर सकेंगे मुलाकात
भिण्ड, 22 अक्टूबर। जिले की उपजेल गोहद में दीपावली भाईदूज के पावन पर्व पर 23 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक जेल में परिरुद्ध बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से तिलक/ टीका कराने हेतु खुली/ प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जा रही है। सभी बंदियों के परिजन निर्धारित समयानुसार वैध पहचान पत्र के साथ मुलाकात करने पहुंचेें।
सहायक जेल अधीक्षक उपजेल गोहद हेमसरिता मिंज ने बताया कि इस अवसर पर उपजेल गोहद प्रशासन द्वारा बंदियों एवं उनके परिजनों हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही बंदी परिजनों से अनुरोध है कि वे जेल नियमों का पालन करते हुए मुलाकात करना सुनिश्चित करें।