-महामण्डलेश्वर रामभूषण दास से सांसद सहित हजारों भक्तों ने लिया आशीर्वाद
भिण्ड, 22 अक्टूबर। गोहद क्षेत्र के विजयराम धाम खनेता स्थित रघुनाथ जी मन्दिर में गोवर्धन पूजन के के अवसर पर 56 भोग एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पहुंची सांसद संध्या राय ने महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज से आशीर्वाद लिया।
दोपहर बाद भगवान रघुनाथ जी, माता जानकी, लक्ष्मण जी और हनुमान जी महाराज के विग्रह पर 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इसके बाद शाम को महा आरती का आयोजन हुआ और फिर प्रसादी वितरण की गई। इस पावन आयोजन में महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज के आशीर्वाद के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूरे गांव में श्रद्धा और सेवा का वातावरण रहा। स्थानीय ग्रामीण अपने घरों के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोलकर उनके स्वागत-सत्कार में जुटे रहे। रघुनाथ मन्दिर विजय रामधाम न केवल धार्मिक आस्था का केन्द्र है, बल्कि यह एक सदी से अधिक समय से कई ग्रामों के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा स्थल भी बना हुआ है। यह आयोजन भक्ति, सेवा और समर्पण का जीवंत प्रतीक बन गया है। पूरे क्षेत्र में भजनों और जयकारों की गूंज के साथ विजय रामधाम खनेता भक्ति की भावनाओं से आलोकित है।