भाजपा योजनाबद्ध तरीके से अमानवीय घटनाओं को बढ़ावा देने का काम कर रही : विधायक बरैया

-जिला कांग्रेस का डेलीगेशन जिला अस्पताल में पीड़ित युवक से मिला

भिण्ड, 22 अक्टूबर। कांग्रेस नेताओं ने अटेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अजुद्धपुरा पर कुछ दबंगों द्वारा एक दलित युवक के साथ मारपीट करने और उसे पेशाब पिलाने की घटना की घोर निंदा की। घटना की वस्तुस्थिति जानने के लिए भाण्डेर विधायक फूलसिंह बरैया एवं ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल जिला चिकित्सालय में पहुंचकर पीड़ित युवक से मिलकर विस्तृत जानकारी ली। पीड़ित युवक से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी वीडियो कॉल पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली और पीड़ित को पूरा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
विधायक बरैया ने कहा कि अटेर विधानसभा क्षेत्र के सुरपुरा थाना ग्राम अजुद्धपुरा में दलित समुदाय के लड़के के साथ दरिंदगी की घटना की गई है, जहां कुछ दबंग लोगों ने पीड़ित को ग्वालियर से सांकर से बांधकर अपनी बुलेरो में डालकर भिण्ड जिला थाना ग्राम अजुद्धपुरा के पास आकर नंगा कर बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि पूरे रास्ते भर पीटते आए और हद तो तब हो गई जब तीन बार उसको पेशाब पिलाई और उसके ऊपर पेशाब करने की घटना भी बताई जा रही है,जो कि बहुत ही अमानवीय और निंदनीय घटना है।
बरैया ने कहा कि ऐसी अमानवीय कृत्य की यह कोई पहली घटना नहीं भाजपा के शासनकाल में पूरे प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और कमजोर लोगों के साथ आए दिन ऐसी अमानवीय कृत्य वाली घटनाएं सुनने और देखने को मिलती रहती हैं। ऐसी लगातार हो रही घटनाओं से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के लोग घबराए हुए हैं और वह एक योजनाबद्ध तरीके से इस प्रकार के कृत्यों को करवा रहे हैं और होने दे रहे हैं, क्योंकि वह नहीं चाहते कि सभी समाज के लोग शिक्षित हो क्योंकि भाजपाईयों को डर है कि अगर सभी लोग शिक्षित हो गए तो भाजपा को वोट नहीं मिलेंगे। ऐसी अमानवीय कृत्यों वाली घटनाओं को अंजाम देने और इसमें सम्मिलत अपराधियों को भाजपा सरकार बचाने का काम करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कहा कि ऐसी अमानवीय कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश भर में ऐसी अमानवीय व्यवहार वाली घटनाएं दोबारा कही और घटित न हो।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने कहा कि अमानवीय कृत्य की घटना का समूची कांग्रेस पार्टी निंदा करती है और ऐसे कृृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है। डेलिगेशन में पूर्व जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, राहुल सिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष महेश जाटव, मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता रामरतन सिंह यादव दाऊ, अरविन्द यादव, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया, केदार कौशल, राहुल सिंह कुशवाह, रामस्वरूप गोयल, देवेन्द्र निगम, विजय सिंह कुशवाह, महेश्वरी जाटव, सुल्तान सिंह नरवरिया, राजू जाटव, लज्जाराम कुशवाह, बल्लू जाटव, नईम पठान, भूरे बघेल, रामपाल सिंह भदौरिया करू, रामवीर सिंह यादव, राकेश जाटव, मातादीन जाटव, महाराज सिंह, प्रमोद बघेल, रोहित अर्गल, महावीर जाटव आदि उपस्थित रहे।