भिण्ड, 22 अक्टूबर। सुरपुरा में दलित युवक के साथ बंधक बनाकर मारपीट और पेशाब पिलाए जाने के आरोप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक पहुंची, जिन्होंने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बुधवार को नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मंगलवार को भिण्ड जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक से करीब आधा घंटे तक बातचीत की।
मंत्री शुक्ला ने मौके पर मौजूद कलेक्टर और एडिशनल एसपी से भी विस्तृत जानकारी ली और पूरे मामले का संज्ञान लिया। पीड़ित युवक ने उन्हें बताया है कि उसे ग्वालियर से बंधक बनाकर लाया गया और मारपीट की गई, साथ ही जबरन पेशाब पिलाई गई। इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भीम आर्मी ने कहा- शुद्धिकरण करेंगे
भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष देशराज धारिया ने प्रशासन को छह दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तय समय में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पीड़ित युवक का शुद्धिकरण कार्यक्रम किया जाएगा और भिण्ड से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी। धारिया ने मांग की आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया जाए, घटना में प्रयुक्त बंदूक का लाइसेंस निरस्त किया जाए और पीड़ित को सुरक्षा दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं की तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी।