विद्यार्थियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं जियो साइंस म्यूजियम ग्वालियर का कराया एक्सपोजर विजिट

भिण्ड, 15 अक्टूबर। जिले के ग्रामीण अंचल में सरकारी विद्यालयों के छात्रों में तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुचि विकसित करने तथा उन्हें रोजगार शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य हेतु शा. हाईस्कूल एण्डोरी के विद्यार्थियों का डॉ. भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं जियो साइंस म्यूजियम ग्वालियर का एक्सपोजर विजिट कराया गया। विजिट के दौरान कॉलेज के प्राचार्य धर्मेन्द्र मित्तल तथा शिक्षकों ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों से अवगत कराया।
प्रो. मोहन धुर्वे द्वारा छात्रों को 10वीं के बाद उपलब्ध कोर्सों जैसे पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई की विभिन्न ट्रेडों मैकेनिक, होटल मैनेजमेंट, कंप्यूटर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही छात्रों को विभिन्न कोर्सेज के माध्यम से कम समय और कम खर्च में रोजगार के अवसरों की भी जानकारी दी गई। विजिट के दौरान छात्रों ने कॉलेज की विभिन्न प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं, कंप्यूटर लैब एवं टेस्टिंग लैब का भ्रमण किया, जिसमें छात्रों ने तकनीकी उपकरणों के प्रयोग, मशीनों की कार्यप्रणाली और तकनीकी शिक्षा के व्यवहारिक ज्ञान का अनुभव प्राप्त किया। साथ ही छात्रों ने प्रोफेसरों से अपने भविष्य की दिशा, कैरियर विकल्पों एवं तकनीकी क्षेत्रों में संभावनाओं पर भी चर्चा की। इसके पश्चात छात्रों ने चिड़ियाघर ग्वालियर का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न वन्य प्राणियों, पक्षियों एवं सरीसृपों को नजदीक से देखा और उनके संरक्षण एवं पर्यावरणीय महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को जैव विविधता, पर्यावरण संतुलन एवं वन्य जीव संरक्षण से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई। इस शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों में प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति जिज्ञासा एवं संवेदनशीलता बढ़ी। एक्सपोजर विजिट के दौरान प्राचार्य अरविन्द सिंह तोमर, सुभाष सिंह कुशवाह, रामदीन, अर्चना शर्मा, एसआरएफ फाउण्डेशन से प्रोजेक्ट एसोसिएट रामलखन एवं पुष्पेन्द्र कुशवाह सहित सभी विद्यालय स्टाफ एवं 65 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एसआरएफ फाउण्डेशन लगातार 4 वर्षों से भिण्ड जिले गोहद ब्लॉक के दस शासकीय विद्यालयों, 30 आंगनवाड़ी केन्द्रों, ट्रेनिंग सेंटर एवं डिजिटल बस के माध्यम से संबंधित विभागों के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु नियमित रूप से उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।