हस्ताक्षर अभियान केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का अभियान है : गुर्जर

भिण्ड, 13 अक्टूबर। केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांगे्रस द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत अटेर विधानसभा क्षेत्र में पावई ब्लॉक कांग्रेस द्वारा ग्राम बघेड़ी, मुरलीपुरा, गढूपुरा, गौहरकला, मसूरी, पीपरी आदि गांवों में मतदाताओं ने वोट चोरी के विरोध में हस्ताक्षर करके इस अभियान का समर्थन किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गुर्जर ने कहा कि देश एवं प्रदेश में संविधान विरोधी ताकते वोट चोरी के दम पर सत्ता पर काबिज होकर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। सरकार के इशारे पर देश, प्रदेश के विधानसभाओं में बड़ी तादात में फर्जी वोट बढ़ाए गए जिससे आने वाले चुनावों में वोट चोरी की जा सके। इस जिस प्रकार पूरे देश में राहुल गांधी ने वोट चोर गद्दी छोड़ का संदेश दिया है उसी दिशा में अब अटेर विधानसभा भी अब आवाज उठाएगा।
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य घर घर तक कांग्रेस का संदेश पहुंचना और यह बताना है कि जनता के वोट के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अटेर विधानसभा क्षेत्र से हजारों, हजारों में हस्ताक्षर फार्म भरवाने का हम सभी ने लक्ष्य रखा गया है ताकि जनता की आवाज को एक मजबूती के दस्तावेज के रूप में चुनाव आयोग ओर सरकार के समक्ष रखा जा सके। इस अवसर पर सुशील नरवरिया, बलराम सिंह यादव, लक्ष्मन गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, बच्चू बघेल, मनोज लोधी, अजमेर सिंह नरवरिया, राजा गुर्जर, नवल श्रोती, सहवीर यादव, रामकुमार शर्मा, धर्मवीर यादव, छोटेलाल श्रोती, मोहर सिंह गुर्जर, रामपाल भदौरिया, पंकज लोधी आदि उपस्थित रहे।