भिण्ड, 23 नवम्बर। ग्राम चंदूपुरा में श्री पवनपुत्र रामलीला कला मण्डल द्वारा आयोजित हो रही श्री रामलीला में अयोध्या के राजा दशरथ के घर भगवान श्रीराम ने जन्म लिया, श्रीराम जी के जन्म लेते ही अयोध्या नगरी में चहुंओर हर्ष व्याप्त हो गया एवं जय जयकार की ध्वनि सुनाई देने लगी, बधाई गीत गाये जाने लगे। साथ जी लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न का भी जन्म हुआ तो वहीं दूसरी ओर रावण का जन्म पहले ही हो चुका था, जो अपनी मायावी शक्तियों की दम पर अपना दमनकारी आधिपत्य जमाता चला जा रहा था, प्रभु के द्वारा श्रीराम के रूप में जन्म लेने से साधु सन्यासियों ने भगवान का आभार प्रकट किया, साथ ही रामलीला मंचन के दौरान ताड़का वध भी हुआ। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में धर्म लाभ लेने रामलीला के दर्शन हेतु ग्राम चंदूपुरा पहुंचें।