आलमपुर/भिण्ड, 23 नवम्बर। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर आलमपुर में बीते सोमवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र प्रमुख बालिका शिक्षा श्रीमती सुनीता पाण्डेय मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती वृजलता शर्मा ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके उपरांत विद्यालय की बहनों ने सरस्वती बंदना का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बहनों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें देखकर अभिभावक के रूप में उपस्थित माताओं ने बच्चों की भरपूर प्रशंसा की और तांलियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शिवनारायण कुचिया, प्राचार्य रामजीलाल शुक्ला, समिति सचिव सुरेन्द्र सिंह कौरव, प्रदीप मांझी सहित आचार्य बंधु एवं बच्चे उपस्थित थे।