– भिण्ड बालिका टीम ने दिखाया दम क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
भिण्ड, 11 अक्टूबर। राज्य स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत 03 जिलों की टीमों के 32 मैच खेले गए। जिसमें बालिका वर्ग से अशोकनगर कॉपरेशन और डिस्ट्रिक्ट, भिण्ड, दमोह, शिवपुरी, इंदौर, धार, सीहोर की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची। वहीं बालक वर्ग से अशोकनगर, धार, सीहोर, अशोकनगर कॉपरेशन, सतना, मंदसौर और इंदौर क्वार्टर फाइनल में पहुंची।
जिला हैण्डबॉल एसोसिएशन के संरक्षक राधेगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 32 मैच खेले गए। यह मैच गुना, शिवपुरी, देवास, मंदसौर कॉरपोरेशन, मंदसौर जिला, जबलपुर कॉरपोरेशन, सीहोर जिला, भोपाल जिला, देवास जिला, नर्मदापुरम, धार जिला, दमोह जिला, इंदौर जिला, अशोकनगर कॉरपोरेशन, अशोक नगर कॉरपोरेशन, अशोक नगर जिला, कॉरपोरेशन ग्वालियर, जिला सतना, जिला भिण्ड, भिण्ड कॉरपोरेशन की बालिका, बालक टीमों के बीच मैच आयोजित किए गए। खबर लिखे जाने तक क्वार्टर फाईनल मैच खेले जा रहे थे। इस दौरान मप्र हैण्डबॉल एसोसिएशन के सचिव हरदीप रूपल और बरही उमावि के प्राचार्य डीके जैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इन मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी पहुंचे। मप्र जन अभियान परिषद मैदानी अमले ने भी सहयोग किया। आज के मैच में भिण्ड कोच शिवजीत, धर्मेन्द्र तोमर, जयदीप सिंह, गगन शर्मा, राहुल राजपूत, दानवीर दीक्षित, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक से भी सहयोग किया।