एमजेएस कॉलेज में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 10 अक्टूबर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा एवं प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. मोहित कुमार दुबे के मार्गदर्शन में कैरियर कार्यशाला का आयोजन समीक्षा इंस्टिट्यूट ग्वालियर के सौजन्य से किया गया।
कार्यशाला में प्रकोष्ठ प्रभारी दुबे ने विद्यार्थियों को बताया करियर मार्गदर्शन वह प्रक्रिया है जिसमें किसी व्यक्ति को रुचियों, कौशल और मूल्यों के आधार पर सही करियर विकल्प चुनने में मदद की जाती है, जिससे वे एक सफल और संतुष्टिदायक व्यावसायिक जीवन पा सकें। यह व्यक्तियों को अपनी क्षमताओं को समझने, विभिन्न करियर संभावनाओं का पता लगाने और सूचित निर्णय लेने के लिए आवश्यक जानकारी, कौशल और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
मुख्य वक्त इंस्टिट्यूट के संचालक नरेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया प्रतियोगी परीक्षाएं सरकारी या निजी क्षेत्र की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के ज्ञान, कौशल और योग्यता का मूल्यांकन करती हैं। इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुनी गई परीक्षा के विशिष्ट पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, पिछले वर्षों के कट-ऑफ और परीक्षा की अवधि जैसी जानकारी से अवगत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यूपीएससी, एमपीपीएससी, एसएससी, सीजीएल, बैंक, क्लर्क पटवारी, व्यापम, पुलिस आदि डिफेंस क्षेत्र में सरकारी नौकरी और उनको प्राप्त करने के लिए क्या क्या योग्यताएं होना चाहिए। उन्होंने प्रश्न काल का आयोजन कर विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन डॉ. पुष्पेंद्र यादव ने किया। इस अवसर डॉ. हेमंत दुबे, डॉ. आशीष गुप्ता, प्रो. अभिषेक यादव, डॉ. राजीव कुमार जैन सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।