शराब बंदी और सामाजिक समरसता को आंदोलन बनाएंगे : नायक

भिण्ड, 09 अक्टूबर। लहार नगर के वार्ड क्र.एक बुधपुरा में संकट मोचन हनुमान मन्दिर पर आयोजित नशा मुक्ति समरसता चौपाल में वार्ड के युवाओं ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वे नशे से दूर रहकर अपने घर व बार्ड को अपराधमुक्त और खुशहाल बनाएंगे।
चौपाल को संबोधित करते हुए एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि शराब बंदी और सामाजिक समरसता को आंदोलन बनाएंगे, नशा किसी भी रूप में जहर है। यह न केवल इंसान की सेहत बिगाड़ता है, बल्कि परिवार की खुशियां भी छीन लेता है और समाज की शांति को नष्ट कर देता है। अपराध और सामाजिक बुराईयों की असली जड़ नशा ही है। यदि हम इससे मुक्त हो जाएं, तो क्षेत्र में समरसता और विकास दोनों स्थापित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा अमृत है, शिक्षा से ही व्यक्ति में सकारात्मकता और आत्मबल आता है। यदि शिक्षा और संकल्प हो तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता। जातिगत वैमनस्य और शराब जैसी बुराईयां क्षेत्र की शांति को तोड़ती हैं। आज क्षेत्र को कुछ लोग जातीय संघर्ष की आग में धकेलना चाहते है, उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध शराब और जातीय बैमनष्यता से अपने क्षेत्र के कई परिवार बर्बाद हुए हैं और इससे हुई मौतें सभी के लिए चेतावनी हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब क्षेत्र को शराबमुक्त बनाने के लिए संगठित अभियान चलाया जाए।
थाना प्रभारी शिवसिंह यादव ने कहा कि नशा समस्त अपराधों का मूल कारण है, नशे के कारण लोग अपराध में शामिल हो जाते है, शराब जैसे नशे से रोज वाहनों के एक्सीडेंट हो रहे है, चालक जब नशे में वाहन चलाता हैं तो वह अपनी सुध भूल जाता है। उन्होंने कहा कि इस चौपाल में वैठे सभी युवाओं को नशे के विरुद्ध संकल्पित हो जाना चाहिए, समय आ गया है कि युवा नशा छोड़कर अपने बेहतर कल के बारे में सोचे। थाना प्रभारी ने नशे से होने वाले दुप्रभाव को भी विस्तार से बताया।
उपनिरीक्षक नरेन्द्र शर्मा ने युवाओं को साइबर क्राइम के विषय में विस्तार से बताया व हेल्प लाइन 1930 के बारे में समझाया। चौपाल का संचालन दीपक शाक्य ने किया। चौपाल में मौजूद युवाओं ने एकजुट होकर नशामुक्ति की जागरुकता गांव-गांव, नगर-नगर तक पहुंचाने और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में साथ खड़े रहने का वचन दिया। चौपाल को स्कूल संचालक राजा कौरव, निखिल मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में संयोजक विकास सिंह राठौर, बबलू राठौर,राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, सौरभ नरवरिया, विशाल राजक, रामू, लोकेन्द्र शाक्य, अंकित सिंह कुशवाह, विनय दौहरे, वीरबहादुर, जीत विश्वकर्मा, अजय शाक्य, गोलू विश्वकर्मा, दिनेश कुशवाह, अनुज सेन, कुलदीप पटियात, सतीश कुशवाह, कौशल बघेल, राजू सिंह, विजय शाक्य, रामबाबू, गजेन्द्र शाक्य, शैलेन्द्र कुशवाह, सुदीप श्रीवास, मनीष राठौड़ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।