भिण्ड, 08 अक्टूबर। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी की चंबल इकाई द्वारा गोहद नगर में जल प्रदाय परियोजना पर कार्य किया जा रहा है, इस परियोजना का उद्देश्य नगर वासियों को सुरक्षित एवं सतत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है। इसी क्रम में नगर के ओवरहेड टैंक परिसर में घरेलू नल कनेक्शन पर आधारित 14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
सीडीओ सोनिका शर्मा एवं सिविल अभियंता राहुल शर्मा के समन्वय से कार्यशाला में मीटर रीडिंग फिटिंग नल कनेक्शन के विभिन्न भागों की जानकारी तथा मरम्मत से जुड़ी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 से अधिक महिलाएं भाग ले रही हैं, जिन्हें व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ घरेलू जल व्यवस्था की तकनीकी समझ भी प्रदान की जा रही है। यह पहल महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों और श्रमिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण स्थल पर एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों का रुटीन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस शिविर में डॉ. रामवीर श्रीवास एवं उनकी चिकित्सा टीम का विशेष सहयोग रहा। यह संयुक्त पहल न केवल पेयजल परियोजना को सशक्त बना रही है बल्कि समुदाय में जागरुकता स्वास्थ्य और सहभागिता की भावना को भी प्रोत्साहित कर रही है।