सर्वा गांव के पास सड़क दुघर्टना में युवक की मौत

भिण्ड, 07 अक्टूबर। जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में भिण्ड-ग्वालियर रोड पर सर्वा गांव के पास सोमवार रात सड़क दुघर्टना में शकील खान पुत्र दफेदार खान निवासी जैन मंदिर के सामने वार्ड 18 गोहद चोराहा की मौत हो गई। परिजनों ने मामले को पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार सोमवार को परिजन जलील खान को सूचना मिली कि शकील खान सर्वा गांव के पास भिण्ड ग्वालियर हाइवे पर अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शकील खां सड़क पर पड़ा हुआ मिला एवं थोड़ी दूर पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डब्ल्यू.4226 पड़ी हुई मिली। परिजन शकील खां को अचेत अवस्था में गोहद अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने हाइवे जाम करने की योजना बनाई। लेकिन तभी गोहद चौराहा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ परिजनों से मिलने गोहद अस्पताल पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर सभी बिंदुओं पर चर्चा कर कठोर कार्रवाई करने के आश्वासन दिया।जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।