भिण्ड, 06 अक्टूबर। शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशामुक्ति हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नशे के दुष्प्रभावों से रैली के माध्यम से नशे की लत से जीवन में होने वाले नुकसानों को बताया गया। रैली राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लता दनेलिया के नेतृत्व में निकाली गई।
सप्ताह के अंतर्गत मद्यपान के दुष्प्रभाव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अजय माहौर बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मद्यपान निषेध विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अध्यननरत विद्यार्थियों के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लता दनेलिया, डॉ. एमएस परिहार, डॉ. विकास छारी, डॉ. दीपिका गायके, डॉ. पूजा लखेरा, डॉ. कदीर खान, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. केके थापक, डॉ. संजय गुप्ता, आरती नामदेव, अनुपम ऋषीश्वर आदि का सहयोग रहा। तदुपरान्त सोमवार को नशामुक्त भारत विषय पर मेंहदी, रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता में सरस्वती शर्मा बीए प्रथम वर्ष, रंगेाली प्रतियोगिता में मोनू रावत बीए द्वितीय वर्ष तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अजय विमल एमए पूर्वार्ध हिन्दी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।