भिण्ड, 06 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ गोहद खण्ड की देवरस+माधव बस्ती का पथ संचलन सोमवार को निकाला गया। जिसका शुभारंभ पालिका परिसर गोहद से हुआ। इससे पहले शस्त्र पूजन हुआ। कार्यक्रम में गोहद खण्ड के खण्ड संघचालक डॉ. दिलीप सिंह भदौरिया, नगर कार्यवाह दिनेश सिंह गुर्जर तथा जिले से वक्ता शिवांशु जी मंचासीन रहे।
बौद्धिक में शिवांशु जी ने दशहरा, संघ की 100 वर्षीय यात्रा तथा इस वर्ष पूरी साल चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में एवं पंच परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला। पथ संचलन गोहद नगर पालिका परिसर से किला रोड होते हुए ताल वाली गली से पुराना थाना गली से पान चौराह से इटायली गेट से भानु की घटिया से सती बाजार से नगर पालिका परिसर पर समापन हुआ। रास्ते में जगह-जगह दर्शकों द्वारा स्वयं सेवकों पर पुष्पवर्षा की गई।