भिण्ड, 06 अक्टूबर। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मद्य निषेध सप्ताह के पांचवें दिन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार अवध समाज सेवा समिति चढ़रौआ दबोह द्वारा सोमवार को नगर परिषद दबोह के कर्मचारियों को नशा, धूम्रपान न करने की शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार दुधारिया ने की, बतौर मुख्य अतिथि पार्षद जगमोहन तेहरिया मौजूद रहे।
संस्था प्रमुख रणवीर सिंह कौरव ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि आज के युवकों में बढ़ती हुई नशे की लत को कैसे हम धीरे-धीरे कम करके छुड़वा सकते हैं, इस पर हम सबको विचार करना चाहिए। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति 17 से 22 वर्ष की उम्र तक अधिक रहती है। इस समय पर यदि घर वालों ने ठीक से निगरानी कर ली, तो वह युवा जीवन में कभी भी नशीली वस्तुओं की तरफ देखेगा भी नहीं। एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में 28 करोड़ लोग किसी न किसी प्रकार के मादक पदार्थों का उपयोग करते हैं, जिसमें 16 करोड़ लोग शराब का एवं 12 करोड़ लोग अन्य तरह के नशे में लिप्त है। इस रिपोर्ट के अनुसार 28 करोड़ लोगों में से लगभग 27 प्रतिशत लोग यानी 7.5 करोड़ लोग इस समस्या ग्रस्त हो गए हैं। इनमें से 6 करोड़ लोगों का कहना है कि वह इनका उपयोग बंद करना चाहते हैं लेकिन वह चाहकर भी इसे बंद नहीं कर पा रहे हैं।
शिक्षक राजकुमार कौरव ने कहा कि हम सब को पहले अपने बच्चों पर ध्यान देना जरूरी है, बच्चों से ध्यान हटने के कारण वह नशे की तरफ मुड़ जाते हैं, इसलिए हमें मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है। अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया ने कहा कि जिस परिवार के सदस्य नशा करते हो तो उनको देखकर हमारे बच्चे भी नशा की ओर भागने लगते हैं। धीरे धीरे वह परिवार गर्त में पहुंच जाता है। नशा कई प्रकार का होता हैं, नशा करना है तो भगवान का करो, देश प्रेम का करो। हम सभी मादक पदार्थों का किसी भी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करना चाहिए, यदि कोई करता है तो आज ही त्याग देना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत मे सभी कर्मचारियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी अतुल रावत, पार्षद जगमोहन तेहरिया, अखलेश उदेनिया, हरिप्रसाद, रिजवान खान, धर्मेन्द्र राजावत, रामकुमार शर्मा, शारुख खान, प्रदीप चौधरी, राजकुमार श्रीवास्तव शिक्षक, ऋषि शिक्षक, राजकुमार सोनी के अलावा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।