मंगलवार को नहीं होगा खाद पर्ची अथवा खाद का वितरण

भिण्ड, 06 अक्टूबर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड केके पाण्डेय ने बताया कि 7 अक्टूबर मंगलवार को महर्षि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय अवकाश होने से मंगलवार को नई गल्ला मण्डी से खाद पर्ची अथवा खाद का वितरण नहीं किया जाएगा।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक 8 अक्टूबर को

भिण्ड। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने बताया कि पंचायतों एवं नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम के तहत स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे आयोजित की गई है। जिसमें प्रारूप मतदाता सूची, जांच सूची, डुप्लीकेट सूची आदि सहित दावे/आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। अत: अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष जिला पंचायत भिण्ड, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन एवं अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सचिव समस्त राजनैतिक दल, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/ सदस्य नगर पालिका भिण्ड, अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष नगर पालिका गोहद, लहार, मेहगांव, अकोड़ा, फूफ, मिहोना, दबोह, आलमपुर, मौ, गोरमी, रौन, मालनपुर बैठक में नियत समय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में उपस्थित हों।