दबोह में विहिप व बजरंग दल का कार्यकर्ता सम्मेलन 10 सितंबर को

भिण्ड, 06 अक्टूबर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल जिला लहार के तत्वावधान में 10 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह11:30 बजे वृन्दावन गार्डन कोंच रोड दबोह में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित संत-महात्मा, संगठन पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। सम्मेलन के मुख्य अतिथि महामण्डलेश्वर 1008 रामदास महाराज दंदरौआ सरकार व विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर 1008 पुरुषोत्तम दास महाराज शीतला माता मन्दिर धाम मिहोनी एवं मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री जीतेन्द्र पवार होंगे। साथ ही प्रांतमंत्री नवल सिंह भदौरिया, प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान उपस्थिति में रहेंगे।
आयोजकों के अनुसार इस सम्मेलन में धर्म जागरण, संगठन सुदृढ़ीकरण, राष्ट्र सेवा और युवाओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। साथ ही हिन्दू समाज के संगठन को मजबूत करने हेतु कई योजनाओं पर विचार होगा। कार्यक्रम स्थल वृन्दावन गार्डन कोंच रोड दबोह को विशेष रूप से सजाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर वासियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन को सफल बनाएं।