– गुस्साए गौरक्षकों ने किया चक्काजाम
भिण्ड, 05 अक्टूबर। दबोह नगर में शनिवार रात्रि 10 बजे तेज रफ्तार डंपर ने दो गायों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद नगर के गौरक्षक दल व स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने भिण्ड-भाण्डेर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
गौरक्षकों का आरोप है कि नगर के बाहर वाईपास बनने के बावजूद भारी व ओवरलोड वाहन रोजाना नगर के अंदर से गुजरते हैं, जिससे नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती और गौवंश भी हादसे शिकार होते रहते हैं। लोगों का कहना था कि कई बार प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नागरिकों ने मांग की कि नगर के अंदर से डंपर, ट्रक, स्लीपर बसें और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जानकारी लगते ही दबोह पुलिस बल तथा नगर परिषद कर्मचारी मौके पर पहुंचा। नगर परिषद कर्मचारियों ने अपने वाहन से मृतक गाय को उठाया और गौ रक्षकों ने घायल गाय का इलाज कराया, जिससे उसकी जान बचाई जा सकी। इस घटना से आम नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त है। वहीं गौरक्षक व नगर वासियों ने नगर परिषद दबोह से मोड़ पर स्पीड कंट्रोल बोर्ड के साथ स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है, जिससे भविष्य में हादसों को होने से रोका जा सके।
बाईपास होने के बाद भी नगर के अंदर से निकलते है भारी वाहन
दबोह नगर में बाईपास रोड बने हुए काफी समय हो गया है। बताया जा रहा है कि उस बाईपास रोड पर अभी तक कोई दिशानिर्देश संकेत बोर्ड नहीं लगाए गए हैं, जिससे बाहर से आने वाले वाहन दिशा भूल होकर अंदर चले आते है। नगर वासियों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि नगर के अंदर भारी वाहन जैसे- डंपर, हाईवा, लोडर, ट्रक पूर्णत: प्रतिबंधित कर देना चाहिए। जिससे गौवंश को घायल होने से बचाया जा सके।