मौत का हाइवे-719 और ना जाने कितनी जाने लेगा : रामशेष बघेल

– एक माह में कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो जिला कांग्रेस करेगी जनांदोलन

भिण्ड, 05 अक्टूबर। नेशनल हाईवे-719 पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में मानव एवं गौ माताओं की दुर्भाग्यपूर्ण मौतों को रुकने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भिण्ड-दतिया की सांसद संध्या राय को पत्र लिखा।
बघेल ने कहा कि नेशनल हाईवे- 719 ग्वालियर से इटावा इतना सकरा मार्ग है कि जिस पर सैकड़ों गायों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है, सैकड़ों महिलाओं के माथे का सिंदूर उजड़ गया है। बड़ी संख्या में माताओं ने अपने बच्चों को खो दिए हैं, कई नाबालिग बच्चे असमय काल के गाल में समा गए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में सामूहिक हत्याओं का दृश्य देखकर मानवता कांपने लगती है। घायलों का करुण क्रन्दन, कराहने की आवाजें मानव हृदय को झकझोर देती हैं, पर केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बैठे हुए मंत्रीगण एवं भिंड दतिया की सांसद, विधायक और इनके नेता गण इतने निष्ठुर हो चुके हैं कि इन्हें माताओं, बहिनों, पिताओं और मासूम बच्चों की दर्द में डूबी करुण पुकारों से भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, भाजपाई नेता पूरी तरह सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं।
बघेल ने कहा कि आम जनता की पीड़ा के निवारण का एक मात्र उपाय एनएच-719 ग्वालियर से इटावा तक सिक्स लाइन के निर्माण की प्रक्रिया अतिशीघ्र शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर संत समाज, समाजसेवी संगठन, पूर्व सैनिकों एवं प्रबुद्ध नागरिक आन्दोलन कर चुके हैं और कांग्रेस पार्टी भी इस विषय को समय समय पर उठाती रही है, लेकिन अभी तक खोखले आश्वासन ही मिलते रहे। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि भिण्ड जिले की पीड़ित जनता आशा भरी नजरों से देख रही है, अतएव इस पीड़ा के निवारण हेतु त्वरित प्रभावी प्रक्रिया प्रारंभ कर एक माह के भीतर डीपीआर, टेंडर/वर्क ऑर्डर जैसी प्रक्रियाओं को कर अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक यह एनएच-719 सिक्स लेन नहीं बन जाता तब तक भिण्ड जिलेवासियों के लिए पूर्ण रूप से टोल मुक्त किया जाए। बघेल ने सड़क एवं परिवहन केन्द्रीय मंत्री गड़करी, मुख्यमंत्री और भिंड-दतिया की सांसद राय को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक माह की समय सीमा में ग्वालियर से इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग-719 पर निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड जनता की पीड़ा के निवारण हेतु बड़ा जन आंदोलन करेगी।