टक्कर मारकर भागी थी एंबुलेंस, अगर घायल हुक्म सिंह को ले जाती तो बच सकती थी जान

– भिण्ड कलेक्टर से मिलकर सुरक्षा उपायों पर देंगे सुझाव

भिण्ड, 05 अक्टूबर। ग्राम सर्वा में सड़क किनारे खड़े हुक्म सिंह जाटव को तेज गति से जा रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे घायल हो गए थे, एंबुलेंस रुकी नहीं, अगर रुक जाती तो घायल हुक्म सिंह जाटव को उपचार मिल जाता। यह घटना चार दिन पुरानी है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि ग्वालियर भिण्ड-हाईवे के मृतक परिवारों से मिले, गत दिनों धमसा का पुरा के जैकी कुशवाह की बाराहेट पेड़ा पर हादसे में मृत्यु हो गई थी, बस चालक दो किमी तक घसीटता ले गया था, आस-पास के ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था जिस पर प्रशासन ने आठ मांगे माने जाने का भरोसा दिया था। लेकिन हैरानी की बात है कि ब्रेकर को छोड़कर कोई मांग नहीं पूरी की है। पीड़ित परिवार ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी से भी कोई मदद नहीं हुई है। इसी तरह सर्वा पर हुए हादसे में मृतक हुक्म सिंह जाटव की भी कोई मदद नहीं हुई। पीड़ितपरिवारों से मिलने वालों में सैनिक संगठन इंडियन वेटर्न ऑर्गनाइजेशन के गोहद ब्लॉक प्रमुख महेश करारिया, भूतपूर्व सैनिक धर्मेन्द्र सिंह तोमर, सूबेदार अनंतराम प्रजापति, समाजसेवी राजेश यादव एवं करण सिंह तोमर शामिल रहे।