राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 22 नवम्बर। कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम लहार आरए प्रजापति, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा आगामी आम निर्वाचन चुनाव, धारणाधिकार, राजस्व वसूली, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में राजस्व प्रकरण, नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के मामले छह माह से अधिक के लंबित न रहें। यदि प्रकरण लंबित पाए जाएंगे तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि लंबित राजस्व वसूली के लिए सघन और लगातार अभियान चलाएं और शत-प्रतिशत बकाया राजस्व की वसूली करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी जिले के समग्र उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।