मिहोना, 21 जून। मप्र शासन द्वारा चलाए जा रहे महा अभियान के तहत रौन मिहोना ब्लॉक में 12 केन्द्रों पर 18 वर्ष से ऊपर वाले आयु के व्यक्तियों के 21 जून को कोविड-19 महामारी को समाप्त करने के लिए वैक्सीन लगवाई गई। जिसमें रौन मिहोना ब्लाक में जन अभियान परिषद के वॉलेंटियर, परामर्शदाता, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र एवं छात्राओं ने भरपूर सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार ब्लाक के रौन मिहोना बंथरी चांदोख अचलपुरा भकोटी मानगढ़ मेहदवा बहादुरपुरा ररुआ जेतपुरा (गुढ़ा) तथा गौरई केन्द्रों पर सुबह 10 बजे से वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया। सभी केन्द्रों पर काफी ज्यादा संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई। मप्र जन अभियान परिषद ब्लॉक रौन के समन्वयक जेपी शर्मा के मार्गदर्शन में परिषद के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव गली मोहल्लों तथा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया। सहयोग करने वालों में हरीबाबू शर्मा निराला, डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र, परामर्शदाता प्रेम नारायण बरुआ, अनिल बौहरे, रवि भारद्वाज, नीतेश सिंह राजावत बंथरी, शर्मिला देवी, गौरव झा, अमित पाराशर, आलोक शर्मा, अर्चना देवी, जगतपाल कुशवाह, साधना तिवारी, रामबहादुर कुशवाहा आदि थे। इस अवसर पर वैक्सीन केन्द्रों पर एसडीएम आरए प्रजापति, तहसीलदार आरके मौर्य, सीएमओ डीपी शर्मा, आरआई बलराम दौहरे, प्राचार्य अरविंद मिश्रा, पटवारी, सुपर वाईजर आदि कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वैक्सीन केन्द्र बंथरी में परामर्शदाता हरीबाबू शर्मा निराला ने उपस्थित सभी जनों को वैक्सिन लगवाने हेतु संकल्प दिलाया।