भारौली थाना प्रभारी की मेहनत रंग लाई, क्षेत्र में ग्रामीणों ने वैक्सिनेशन में लिया बढ़-चढ़कर भाग

भिण्ड, 21 जून। देशभर में वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है मेहगांव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत भारौली ग्रामीण क्षेत्रों में बैक्सीनेशन कराया गया। भारौली थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में जागरुकता के चलते वैक्सीन लगवाने लोगों का तांता सुबह से लगा रहा। लोगों में जागरुकता देखने को मिली, इस जागरुकता की मुख्य भूमिका थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे की है, जो 20 जून को भारौली थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्राम पंचायतों की जन चौपालों पर ग्रामीणों को बैक्सीनेशन के बारे में समझाया था। वहीं आज यह अभियान सुरक्षा का है। इसको सफल बनाओ को लेकर आज सुबह पुन: ग्राम भारौली, गोरम वैक्सीन सेंटर पर पहुंचकर ग्राम वासियों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर महावैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ हुआ। थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे की यह मेहनत कही न कही रंग लाई है, क्योंकि कोरोना काल में भारौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ था।
थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया कि ग्रमीणो में उत्साह दिखा रहा है। पटवारी, सेकेट्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों आदि के सहयोग से अभी सबसे आगे ग्रामीणजनों में वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साह दिख रहा है। बैक्सीनेशन सुबह से जारी है, अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाए। उन्होंने बताया कि बैक्सीन लगवाने से हमारी इम्यूनिटी बढ़ती है जो कोरोना महामारी से लडऩे की ताकत देती है, बांकी सब अफवाह है। आप सभी अपनी भूमिका निभाएं बैक्सीन अवश्य लगवाएं।