बुनियादी शिक्षा से बच्चों का भविष्य स्वर्णिम हो रहा है : अरविन्द सिंह

– सेवार्थ पाठशाला गोहद में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 25 अगस्त। सेवार्थ जन कल्याण समिति द्वारा निम्न आय वर्ग के क्षेत्रों में चल रही पाठशाला के बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक बौद्धिक सामाजिक, शारीरिक विकास हेतु नींव का पत्थर हैं। बुनियादी शिक्षा से बच्चों का भविष्य स्वर्णिम हो रहा है। पाठशाला द्वारा इस तरह की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। यह बात मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक शिक्षा अरविन्द सिंह भदौरिया ने रविवार को तहसील गोहद की पाठशाला में कही।
सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओपी दीक्षित ने प्रतियोगिता के सवाल विभिन्न ग्रुप बनाकर बच्चों से पूछे, जिनके बच्चों ने बडी तत्परता एवं समझदारी से जवाब दिया। यह बच्चे इंजीनियर राहुल शर्मा के नेतृत्व में विगत 3 साल से अपनी स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त खेल एवं अन्य गतिविधियों की तैयारी कर रहे हैं। राहुल शर्मा द्वारा अपनी नौकरी के कार्य समय से हटकर बच्चों को उनके विकास हेतु शैक्षणिक गतिविधियों, के माध्यम से शिक्षा दान की जाती है। जो परंपरा हमारे समाज में हजारों सालों से चली आ रही है, उसका निर्वहन कर रहे हैं। इन अभाव ग्रस्त छात्रों के अंदर इतनी प्रतिभा है यह गुदडी के लाल देश का स्वर्णिम भविष्य प्रतीत होते हैं। सेवार्थ जन कल्याण समिति ऐसे छात्रों को समाज की मुख्य धारा में लाने एवं रोजगार परक बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। झांसी, करेरा, डबरा, ग्वालियर, गोहद कई स्थानों पर इस तरह की पाठशाला संचालित हो रही है? इसका उद्देश्य बच्चे, शिक्षा उपरांत अपने पैरों पर खडा हो सके। जो अभाव उन्होंने अपने माता-पिता के संरक्षण में देखा है, उनसे उन्हें मुक्ति मिले, ऐसा प्रयास समिति द्वारा सदैव किया जाता रहता है।
उल्लेखनीय है कि पाठशाला में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चों को चार समूह में बांटा गया था। भूगोल, हिन्दी भाषा, गणित, विज्ञान, खेल इत्यादि विभिन्न घटकों पर प्रश्न पूछे गए। विजेता टीम को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह द्वारा प्रदत्त स्कूल बैग का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक साथियों के साथ समाजसेवी मोहनलाल अहिरवार, राकेश कुमार पाण्डे, पूर्व सेना अधिकारी मनोज पाण्डे, विजय नरवरिया एवं क्षेत्र के अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।