भिण्ड, 25 अगस्त। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति भिण्ड के तत्वावधान में 26 अगस्त मंगलवार को सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक एक नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन व्यापार मण्डल धर्मशाला, अग्रसेन चौराहा भिण्ड में किया जाएगा। योग शिविर का आयोजन स्वामी रामदेव महाराज के शिष्य स्वामी परमार्थ देव महाराज (हरिद्वार) के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों में शामिल महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी मधु दीक्षित और कार्यक्रम संयोजक पार्षद हेमू राहुल जैन ने बताया कि योग शिविर के सफल संचालन के लिए महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, भारत स्वाभिमान, किसान सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता एवं योग शिक्षक भाई-बहन पूरी तत्परता से तैयारी कर रहे हैं।