भिण्ड, 19 नवम्बर। ग्राम चंदूपुरा स्थित काली माता मन्दिर पर आगामी 20 से 28 नवंबर तक भव्य रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।
इस रासलीला के आयोजक घनश्याम दास जी महाराज ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा से विगत वर्ष की भांति इस बार भी बृन्दावन विहारी की कृपा से ग्राम चंदूरपुरा में रासलीला का आयोजन होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ 20 नवंबर को होगा और समापन 28 नवंबर को किया जाएगा। रासलीला प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी। जिसमें घनश्याम दास की कार्यक्रम मण्डली मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला की जाएगी। जिसकी संपूर्ण व्यवस्था ग्राम चंदूपुरा के निवासी सम्हालेंगे। कार्यक्रम में श्रीश्री 1008 कमलदास महाराज जी त्रिमुखा मैया टीकरी, श्रीश्री 1008 सुखानंद महाराज जी हनुमान मन्दिर टेकरी चंदूपुरा, श्रीश्री 1008 शांतिदास महाराज जी खेरापति सरकार मेहगांव एवं कुल गुरू पं. सुमन शास्त्री लावन वाले भी शामिल होंगे। घनश्याम दास जी महाराज ने समस्त धर्मप्रेम बंधुओं से अपील की है कि रासलीला में पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करें।